HomeहरदोईHardoi News: लापरवाही पर जेई के निलंबन व लाइनमैन की सेवा समाप्ति...

Hardoi News: लापरवाही पर जेई के निलंबन व लाइनमैन की सेवा समाप्ति की कार्रवाई

Hardoi News: अरवल थाना क्षेत्र के गांव तेरापुरसौली में खेत की रखवाली करते समय एचटी लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर किसान रामभजन और उनकी पत्नी हेमकली की मौत के मामले में जेई और लाइनमैन की लापरवाही सामने आई है। इस पर जेई को निलंबित व लाइनमैन की सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की गई है।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद्र ने बताया कि पलिया उप केद्र के जेई राम सहाय और लाइनमैन विश्वनाथ की लापरवाही की बात सामने आई है। बिजली के तारों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही पाए जाने के कारण विभागीय कार्रवाई हुई है।



बता दें अरवल थाना क्षेत्र के तेरापुरसौली गांव के रहने वाले रामभजन (60) अपने खेत पर काम कर रहा था वही उसकी पत्नी हेमकली (55) पेड़ के नीचे बैठी थी पेड़ के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन उसके ऊपर अचानक टूट कर गिर गई. इससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी. खेत पर काम कर रहे महिला का पति रामभजन जब बचाने पहुंचा तो वह भी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया और रामभजन की भी मौके पर मौत हो गई थी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें