Homeविज्ञान/तकनीकVivo V20 Pro 5G भारत में लॉन्च

Vivo V20 Pro 5G भारत में लॉन्च

spot_img
spot_img

Vivo V20 Pro 5G आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है। नया फोन सीरीज़ का तीसरा फोन है। इससे पहले वीवो इस सीरीज़ में Vivo V20 और Vivo V20 SE को लॉन्च कर चुका है। वीवो वी20 प्रो 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट मिलता है और इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 64-मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन से लैस है। डिस्प्ले नॉच के अंदर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक अन्य सेंसर मौजूद है। Vivo V20 Pro 5G को पहली बार सितंबर में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था।

Vivo V20 Pro 5G price in India, sale

नए Vivo V20 Pro 5G के एकमात्र 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 29,990 रुपये है। यह अमेज़नफ्लिपकार्टवीवो इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम मॉल, टाटा क्लीक और बजाज फिनसर्व ईएमआई स्टोर के जरिए बेचा जाएगा।

Vivo V20 Pro 5G specifications

वीवो वी20 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS 11 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

Vivo V20 Pro तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट पैनल पर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप भी है। यहां पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

Vivo V20 Pro 5G specifications
डिस्प्ले6.44 इंच
फ्रंट कैमरा44-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड
बैटरी क्षमता4000 एमएएच

Vivo V20 Pro का सेल्फी कैमरा डुअल व्यू वीडियो, स्लो मो सेल्फी वीडियो, स्टेडीफेस सेल्फी वीडियो और मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। दूसरी तरफ, रियर कैमरा सेटअप में सुपर नाइट मोड, ट्राइपॉड नाइट मोड, मोशन ऑटोफोकस, आईफेसबॉडी ऑटोफोकस, ऑब्जेक्ट ऑटोफोकस और डबल एक्सपोज़र के लिए सपोर्ट है।

Vivo ने वीवो वी20 प्रो में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 158.82×74.20×7.39 एमएम और वज़न मात्र 170 ग्राम है।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें