Sitapur News: सीतापुर जिले की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में रविवार देर रात एक एसयूवी कार ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे दो किशोरियों की मौत हो गई। हादसे में एक किशोर और एक युवती बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद साथी कांवड़ियों ने एसयूवी को रोक लिया। परिजनों और पुलिस के बीच काफी बहस भी हुई। बताया जा रहा है कि कार एक स्थानीय नेता की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रामपुर-मथुरा-महमूदाबाद मार्ग पर जयरामपुर गांव के पास एसयूवी (सफारी) ने बाराबंकी जिले के भगौली तीर्थ जल चढ़ाने जा रहे चार कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां नेहा (17) को मृत घोषित कर दिया गया। रजनी (18), संजना (17), और अरुण (15) को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान शाम को संजना ने भी दम तोड़ दिया, जबकि रजनी की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद सीएचसी पर परिजनों और पुलिस के बीच हंगामा हुआ। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी दक्षिणी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि एसयूवी और चालक को कब्जे में ले लिया गया है और कांवड़ यात्रा जारी है। क्षेत्राधिकारी दिनेश शुक्ला ने बताया कि नेहा के बाबा रामलखन निषाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मृतका नेहा के चाचा ने बताया कि चालक नशे में था और कांवड़िये सड़क किनारे चल रहे थे, लेकिन नशे की हालत में चालक ने एसयूवी को कांवड़ियों पर चढ़ा दिया। वाहन पर एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था और नंबर प्लेट गैर जनपद की थी। काफी दूर तक पीछा करने के बाद वाहन को रोक लिया गया। एसयूवी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Sitapur News: 6 लोगों की हत्याकांड मामले बड़ा खुलासा, भाई ही निकला पूरे परिवार का हत्यारा
- Sitapur News: पत्नी का क़त्ल कर पति खुद पहुंचा थाने, पुलिस हैरान
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत