HomeसीतापुरSitapur News: पत्नी का क़त्ल कर पति खुद पहुंचा थाने, पुलिस हैरान

Sitapur News: पत्नी का क़त्ल कर पति खुद पहुंचा थाने, पुलिस हैरान

Sitapur News: सीतापुर में घरेलू कलह के चलते पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से वार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे मृतका के जीजा से अवैध संबंधों की चर्चा भी हो रही है। हालांकि परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रुदायन रहने वाले गरीबे लाल पुत्र रामप्रसाद ने पत्नी हीना देवी के सिर पर कुदाल से हमला कर दिया। उसके बाद मरणासन्न हालत में छोड़कर उसने खुद कोतवाली पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने आनन फानन मौके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी से रेफर कराकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि घर में आये दिन हो रहे झगड़े से परेशान होकर पति ने ऐसा कदम उठाया।

ग्रामीणों की माने तो वारदात के पीछे महिला के अपने जीजा से अवैध सम्बंधों के कारण ही ऐसी स्थिति बनी है। सीओ महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी गरीबे लाल को हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना