HomeसीतापुरSitapur News: जेई को घूस लेना पड़ा भारी, एंटी करप्शन टीम...

Sitapur News: जेई को घूस लेना पड़ा भारी, एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Sitapur News: सीतापुर में एंटी करप्शन टीम ने हुसैनगंज पावर हाउस से बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) को 10,000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जेई को अपनी टीम के साथ मुख्यालय ले जाया गया है, जिससे बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई एक बिजली उपभोक्ता की शिकायत पर की गई थी।

मामला कोतवाली देहात क्षेत्र का है, जहां तालगांव थाना के ग्राम कसरैला के निवासी एक शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, लेकिन जेई उसके आवेदन पर रिपोर्ट नहीं लगा रहे थे।



इसके लिए जेई के ऑपरेटर ने 10,000 रुपये की घूस की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने घूस देने से इनकार किया, तो जेई ने उसके कनेक्शन के लिए रिपोर्ट लगाने से मना कर दिया।

इस पर शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम से मदद मांगी। सोमवार देर शाम, टीम ने हुसैनगंज पावर हाउस में जेई सुनील को रंगे हाथों घूस लेते पकड़ लिया। इसके साथ ही, ऑपरेटर सुनील यादव को भी पूछताछ के लिए टीम ने अपने साथ ले लिया।

ज्ञात हो कि जिले में एंटी करप्शन टीम पिछले कई दिनों से घूसखोरों की पहचान करने के लिए सक्रिय थी। बिजली विभाग से संबंधित यह शिकायत मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई की। हालांकि, इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने मौन साध रखा है।

Latest Sitapur News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें