T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार शाम को बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान किया गया, जैसी उम्मीद की जा रही थी बिल्कुल वैसे ही टीम का ऐलान किया गया है. टीम इंडिया के फैन्स के लिए खुशी की बात है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी –
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
जसप्रीत बुमराह-हर्षल पटेल की वापसी
एशिया कप में हार झेलकर आई टीम इंडिया को मिशन टी-20 वर्ल्डकप से काफी उम्मीदें हैं और इसके लिए बेस्ट पेस बैटरी को सामने लाया गया है. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है, जो चोट की वजह से काफी दिनों से क्रिकेट से दूर थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए अब दोनों फिट हैं.
तेज गेंदबाजों के कंधों पर होगा दारोमदार
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप हो रहा है, ऐसे में वहां पर तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. इस बार भारतीय टीम की पेस बैटरी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे, उनके साथ भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह भी होंगे.
इन सभी के अलावा हार्दिक पंड्या भी हैं, जो अब लगातार बॉलिंग कर रहे हैं और ज़रूरत पड़ने पर चार ओवर भी फेंक सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को अगर इतिहास रचना है तो इन बॉलर्स का चलना बेहद जरूरी है.
- यह भी पढ़ें :
- ज्ञानवापी केस: कोर्ट ने कहा- श्रृंगार गौरी केस सुनने लायक, हिंदू पक्ष के हक में हुआ फैसला, अगली सुनवाई 22 सितम्बर को
- Hardoi News: हरदोई-शाहजहांपुर हाई-वे पर बेकाबू होकर भिड़ा ट्रक, दर्दनाक हादसे में 2 की मौत
- युवतियों ने प्रधान पुत्र को चप्पलों से पीटा, चारों लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- स्टेशन मास्टर विशाल वर्मा को किया गया बर्खास्त , वहीं गेट मैन सुनील कुमार को किया गया निलंबित