Homeहरदोईजीडीसी में हुआ मास्क बैंक का उदघाटन: पिहानी

जीडीसी में हुआ मास्क बैंक का उदघाटन: पिहानी

spot_img
spot_img

पिहानी(हरदोई)। मनीष सविता
कोविड-19 महामारी के दौरान राजकीय महाविद्यालय पिहानी, हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो द्वारा जनसामान्य को करोना महामारी के प्रति जागरूक करने, मास्क वितरण, आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच एप डाउनलोड, योग के प्रति जागरूकता अभियान आदि अनेक कार्य निरंतर किये जा रहे हैं। क्षेत्रीय निदेशक डॉ0 अशोक श्रोती एवं राज्य संपर्क अधिकारी डॉ0 अंशुमालि शर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में राजकीय महाविद्यालय पिहानी हरदोई में 1000 मास्कों का एक मास्क बैंक का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार मिश्र द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विवेक तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित मास्क बैंक से जरूरतमंद अभिभावकों, विद्यार्थियों एवं परीक्षार्थियों को मास्क वितरित किए जायेंगे। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विधायक प्रतिनिधि को 500 मास्क प्रदान किए गए। कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वनिर्मित मास्कों का निर्माण करके समय-समय पर मास्क बैंक में जमा करते रहेंगे। स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय को 100 प्रतिशत मास्क से आच्छादित करने का संकल्प लिया गया।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें