होमविज्ञान/तकनीकSamsung Galaxy A72 पांच रियर कैमरों के साथ जल्द हो सकता है...

Samsung Galaxy A72 पांच रियर कैमरों के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च जैसी टेक दुनिया की 5 बड़ी अपडेट: 26 सितम्बर

spot_img

Realme भारत में जल्द लाएगी SLED 4K स्मार्ट टीवी

Realme जल्द ही भारत में अपने SLED 4K स्मार्ट टीवी को लॉन्च करेगी, जिसे कंपनी ने अपने ब्लॉग पर साझा किया है। Realme इसे “दुनिया का पहला SLED 4K स्मार्ट टीवी” कह रही है। यह 4K रिज़ॉल्यूशन वाला 55-इंच का स्मार्ट टीवी होगा ,संभावना है कि आगामी Realme SLED 4K स्मार्ट टीवी भी एंड्रॉयड पर चलेगा।

Samsung Galaxy A72 पांच रियर कैमरों के साथ हो सकता है लॉन्च

क्षिण कोरियाई पब्लिकेशन The Elec की एक रिपोर्ट उद्योग स्रोतों का हवाला देते हुए कहती है कि Galaxy A72 में पेंटा-कैमरा सेटअप होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेटअप में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 5-मेगापिक्सल का पांचवा सेंसर होगा।

Samsung Galaxy A72 (Vi) यूजर्स के लिए खुशखबरी, मुफ्त में मिल रहा है 1GB डाटा

Vodafone-idea (Vi) प्रमोशनल ऑफर के तहत अपने यूजर्स को 1GB डाटा प्रदान कर रही है, जो कि 7 दिन तक वैध है। यदि उपभोक्ता इस डाटा का उपयोग 7 दिन के भीतर नहीं कर पाते हैं, तो यह अपने-आप एक्सपायर हो जाएगा। हालांकि, 1GB डाटा केवल चुनिंदा उपभोक्ताओं को ही दिया जा रहा है। 

Garmin Instinct और Fenix 6 Pro स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, सूरज की रोशनी से होती हैं चार्ज

स्मार्टवॉच मेकर कंपनी Garmin ने अपनी सबसे खास Garmin Instinct Solar और Fenix 6 Pro Solar स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च कर दी हैं। इन दोनों लेटेस्ट स्मार्टवॉच की खूबी यह है कि ये सूरज की रोशनी से चार्ज होती हैं। इसके अलावा इन दोनों वॉच में हार्ट रेट, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर करने वाले सेंसर दिए गए हैं। साथ ही दोनों वॉच को क्लाइमबिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसे सपोर्ट मोड का सपोर्ट मिला है।

भारतियों की पहली पसंद रहा NOKIA भी भारत में ला रहा है अपना 5G फोन

Nokia के दो नए स्मार्टफोन Nokia 3.4 और , कंपनी की भारतीय वैबसाइट पर भी लिस्टेड किए जा चुके हैं। दोनों ही फोंस लो बजट में आए हैं और अगले अक्तूबर से इन्हें भारत में सेल भी किया जाएगा। Nokia 3.4 और Nokia 2.4 के साथ ही कंपनी भारत में अपना 5G फोन Nokia 8.3 5G भी लाने की तैयारी कर रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें