Home हरदोई हरदोई में दिल्ली जैसी घटना,कार में फसे छात्र को 1.5 किमी तक...

हरदोई में दिल्ली जैसी घटना,कार में फसे छात्र को 1.5 किमी तक घसीटता रहा कार चालक, ड्राईवर की जमकर हुई धुनाई

हरदोई. शहर में एक हैरान और डराने वाला हादसा हुआ. ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे छात्र का पैर कार में फंस गया. लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बल्कि उसमें फंसे हुए छात्र काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. कार छात्र को आगे आगे घसीटते ले जा रही थी और उसके पीछे-पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ बचाने के लिए दौड़ रही थी.

आखिरकार भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके ड्राइवर की जमकर पिटाई लगाई. लेकिन इससे भी भीड़ का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा और उसने वैगन-आर में तोड़फोड़ करते हुए उसे पलट दिया साथ ही उसे फूंकने की कोशिश हो रही थी लेकिन समय से वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात काबू किए.

शुक्रवार को शहर के आशा नगर का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र केतन ट्यूशन पढ़ने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था. तभी सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर तेज रफ्तार वैगन-आर उसके बगल से निकली, जिसमें छात्र का पैर फंस गया.

Rojgar alert Banner

वहां आस-पड़ोस लोगों ने यह हादसा देख के गाड़ी को रोकने के लिए चीखने लगे यह सुनकर ड्राइवर ने वैगन-आर की रफ्तार और तेज कर दी और उसमें फंसे हुए छात्र को घसीटता हुआ सोल्ज़र बोर्ड चौराहे से घंटाघर रोड से पूजा होटल वाली गली से सिनेमा रोड पर कटरा काशीनाथ तक पहुंच गया.

उसके पीछे-पीछे दौड़ रही सैकड़ों की भीड़ ने वैगन-आर को पकड़ कर पहले तो उसमें फंसे हुए छात्र को बाहर निकाल कर उसे मेडिकल कालेज भिजवाया,

उसके बाद भीड़ ने का गुस्सा ड्राइवर पर जमकर बरसा. भीड़ का गुस्सा यही ठंडा नहीं हुआ, वैगन-आर में तोड़फोड़ करते हुए उसे फूंकने तक की कोशिश की जाने लगी, इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ को काबू किया और कार को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

शहर कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायल छात्र खतरे से बाहर है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। 

- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।