Homeहरदोईहरदोई में दिल्ली जैसी घटना,कार में फसे छात्र को 1.5 किमी तक...

हरदोई में दिल्ली जैसी घटना,कार में फसे छात्र को 1.5 किमी तक घसीटता रहा कार चालक, ड्राईवर की जमकर हुई धुनाई

हरदोई. शहर में एक हैरान और डराने वाला हादसा हुआ. ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे छात्र का पैर कार में फंस गया. लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी, बल्कि उसमें फंसे हुए छात्र काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया. कार छात्र को आगे आगे घसीटते ले जा रही थी और उसके पीछे-पीछे सैकड़ों लोगों की भीड़ बचाने के लिए दौड़ रही थी.

आखिरकार भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके ड्राइवर की जमकर पिटाई लगाई. लेकिन इससे भी भीड़ का गुस्सा ठंडा नहीं पड़ा और उसने वैगन-आर में तोड़फोड़ करते हुए उसे पलट दिया साथ ही उसे फूंकने की कोशिश हो रही थी लेकिन समय से वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात काबू किए.

शुक्रवार को शहर के आशा नगर का रहने वाला 16 वर्षीय छात्र केतन ट्यूशन पढ़ने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था. तभी सोल्ज़र बोर्ड चौराहे पर तेज रफ्तार वैगन-आर उसके बगल से निकली, जिसमें छात्र का पैर फंस गया.

वहां आस-पड़ोस लोगों ने यह हादसा देख के गाड़ी को रोकने के लिए चीखने लगे यह सुनकर ड्राइवर ने वैगन-आर की रफ्तार और तेज कर दी और उसमें फंसे हुए छात्र को घसीटता हुआ सोल्ज़र बोर्ड चौराहे से घंटाघर रोड से पूजा होटल वाली गली से सिनेमा रोड पर कटरा काशीनाथ तक पहुंच गया.

उसके पीछे-पीछे दौड़ रही सैकड़ों की भीड़ ने वैगन-आर को पकड़ कर पहले तो उसमें फंसे हुए छात्र को बाहर निकाल कर उसे मेडिकल कालेज भिजवाया,

उसके बाद भीड़ ने का गुस्सा ड्राइवर पर जमकर बरसा. भीड़ का गुस्सा यही ठंडा नहीं हुआ, वैगन-आर में तोड़फोड़ करते हुए उसे फूंकने तक की कोशिश की जाने लगी, इसी बीच वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह गुस्साई भीड़ को काबू किया और कार को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

शहर कोतवाल संजय पांडे ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायल छात्र खतरे से बाहर है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना