हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शनिवार की शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब 5 बच्चों को सांप ने काट लिया। आनन-फानन में बच्चों को चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में भर्ती कराया गया।। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया गया शाहाबाद में गणेश महोत्सव का आयोजन हुआ था। शनिवार को विसर्जन यात्रा थी। विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग गर्रा नदी गए थे। विसर्जन के दौरान यह बच्चे भी विसर्जन के कार्यक्रम को रेलिंग पर खड़े होकर देख रहे थे कि तभी एक बाद एक 4 बच्चों को सांप ने काट लिया। इससे अफरा तफरी का माहौल बन गया और वहां भगदड़ मच गई।
- यह भी पढ़ें:
- गणेश महोत्सव: हर तरफ गूंज रहे भगवान गणेश के जयकारे
- Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
बताया जा रहा है कि सांप रेलिंग के पाइप के अंदर था। बच्चे उसको देख नहीं पाए। इसके एक के बाद एक 4 बच्चों को उसने काट लिया। इसमें चार बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया।
सर्पदंश के शिकार हुए बच्चों में ओमी (13) पुत्र अमर सिंह, 13 वर्षीय ऋषभ राठौर पुत्र पंकज राठौर निवासी बरुआ बाजार, मोहल्ला चौक के रहने वाले भारतीय के 16 वर्षीय पुत्र अरसाल, 16 वर्षीय राघव सहित एक अन्य बच्चा शामिल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को इलाज दिया गया है फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।