Hardoi News: जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (SP) नीरज कुमार जादौन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। उनके आदेश पर दो इंस्पेक्टर और 64 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया, जिससे पुलिस महकमे में हलचल मच गई।
इंस्पेक्टरों का तबादला:
एसपी के निर्देश पर निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह को प्रभारी पैरवी सेल से हटाकर अतरौली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया, जबकि निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह को प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेज दिया गया।
उपनिरीक्षकों की तैनाती में बड़ा बदलाव:
- थाना स्तर पर बदलाव
- कौशल किशोर यादव को थानाध्यक्ष माधौगंज से थानाध्यक्ष सांडी बनाया गया।
- वीर बहादुर सिंह को थानाध्यक्ष सांडी से हटाकर माधौगंज की कमान सौंपी गई।
- विवेक वर्मा को चौकी प्रभारी राघौपुर, थाना मल्लावां से थानाध्यक्ष अरवल की जिम्मेदारी दी गई।
प्रशासनिक आधार पर पुलिस लाइन भेजे गए अधिकारी
- उपनिरीक्षक दृगपाल सिंह गौर (थाना अरवल)
- कैलाश चंद्र यादव (थाना अतरौली)
अन्य महत्वपूर्ण तबादले
- अनुराग सिंह, विक्रांत गौतम, आकाश वर्मा को थाना कोतवाली शहर से क्रमशः थाना अरवल, टड़ियावां और पचदेवरा भेजा गया।
- वरुण कुमार शुक्ला, मो. अमजद, मोहित कुमार को थाना कोतवाली देहात से शाहाबाद और संडीला में तैनात किया गया।
- करुणेश कुमार पाठक व पप्पू राम को थाना सुरसा से थाना संडीला भेजा गया।
- चंद्र प्रकाश, रविकेश कुमार सिंह और गौरव कुमार को थाना बघौली से क्रमशः कोतवाली देहात, कोतवाली शहर और थाना पिहानी स्थानांतरित किया गया।
इस बड़े प्रशासनिक बदलाव से जिले की पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने की उम्मीद है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने स्पष्ट किया कि यह कदम कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन