HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में नकली डीएपी खाद बनाने का भंडाफोड़, गोदाम सील

Hardoi News: हरदोई में नकली डीएपी खाद बनाने का भंडाफोड़, गोदाम सील

Hardoi News: किसानों की शिकायत पर एसडीएम सण्डीला डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव ने जिला कृषि अधिकारी डॉ. सतीश पाठक के साथ ग्राम टिकरा दाउदपुर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान गोदाम में डीएपी खाद के खुले हुए कट्टे, भारी मात्रा में कच्चा माल, और अन्य सामग्री पाई गई, जिससे नकली खाद बनाने की आशंका जताई गई है। अधिकारियों ने मौके से सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा है, और मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

कई दिनों से सण्डीला क्षेत्र के टिकरा दाउदपुर सहित अन्य इलाकों में नकली डीएपी खाद की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम और कृषि अधिकारी ने छापा मारकर गोदाम से नकली खाद बरामद की और आदिल की दुकान को सील कर दिया।



गोदाम की जांच के दौरान अधिकारियों को विभिन्न ब्रांड की उर्वरकों से भरी नकली बोरियां मिलीं। वहां डीएपी के 188 कट्टे, एनपीके के 64 बैग, एनपीएस के 9 बैग, अन्य एनपीएस के 55 बैग, धागे के 14 डिब्बे (एक भरा हुआ), 5 किलोग्राम का बांट, और विभिन्न कंपनियों के 24 नए कट्टे पाए गए। नकली खाद को तौलने और पैक करने के लिए वहां धर्मकांटा और सिलाई मशीन भी मिली।

अधिकारियों ने सैंपल लेने के बाद गोदाम को सील कर दिया। इस छापेमारी में जिला कृषि अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद रहा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें