HomeहरदोईHardoi News: डीडीओ और बीएसए सहित कई विभागों के अधिकारियों का हुआ...

Hardoi News: डीडीओ और बीएसए सहित कई विभागों के अधिकारियों का हुआ तबादला

Hardoi News: 1 जुलाई को शासन की ओर से कई विभागों के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया। तबादले के तहत अधिकारियों के साथ लिपिकों से तीन-तीन विकल्प मांगे गए थे। सभी ने विकल्प भरकर शासन को भेज दिए थे। इसके बाद तबादले की लिस्ट जारी हुई।

अधिकारियों को उम्मीद थी उनके विकल्पों के अनुसार कार्यक्षेत्र मिलेगा पर शासन ने ज्यादातर अधिकारियों के विकल्पों को दरकिनार करके अपने मुताबिक ट्रांसफर किए। जिससे अधिकारियों को निराश हाथ लगी।



डीडीओ अरविंद कुमार सहित बीएसए विजय प्रताप सिंह, एआरटीओ दयाशंकर, एआर कॉपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार साहू, परियोजना निदेशक गजेन्द्र तिवारी, जिला दिव्यांग अधिकारी ऋचा गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, जिला उद्योग के उपायुक्त दुर्गेश कुमार, खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सतीश कुमार तबादला कर दिया गया हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें