Homeहरदोईप्रधानमंत्री आवास योजना: हरदोई में इस साल 7748 गरीबों को मिलेगा पक्का...

प्रधानमंत्री आवास योजना: हरदोई में इस साल 7748 गरीबों को मिलेगा पक्का घर

हरदोई: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस साल भी गरीबों को पक्के घर मुहैया कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 7748 पात्रों का चयन किया जाना है। अक्सर लाभार्थियों से आवास आवंटन के नाम पर सचिव, ग्राम प्रधान व बिचौलिए ठगी करते आए हैं। इसलिए इस बार चयन प्रक्रिया की निगरानी जनपद स्तर से होगी।

बिचौलियों से सावधान करने के लिए प्रशासन की ओर से जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे। सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने बताया कि जनपद के 19 ब्लॉकों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लागू है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत 7748 गरीबों को आवास योजना का लाभ दिया जाना है।



सीडीओ ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों का चयन करने के लिए उनकी पात्रता की जांच हो रही है। आवास स्थल का जियो टैग कर स्वीकृति देने की प्रक्रिया भी चल रही है। आवास आवंटन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रहती हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें