Homeहरदोईहरदोई में दिखा बाघ, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में दहशत

हरदोई में दिखा बाघ, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में दहशत

spot_imgspot_imgspot_img

हरदोई: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के गांव हूसेपुर करमाया में बाघ दिखने से आसपास के गांवों में दहशत फ़ैल गयी। जैसे ही खबर आसपास गांवों में पहुची सैकड़ों ग्रामीण लाठी डंडे से लेकर इकट्ठा होने लगे और उसकी तलाश में जुट गए।

कुछ ने बताया कि बाघ को पश्चिम की तरफ जाते हुए देखा है। जंगली जानवर की चहलकदमी से लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग के एसआई आलोक शर्मा को बाघ होने जानकारी दी है। फिलहाल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने खेतो में उसके के पंजे देखे है।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इस बारे में जानकारी दी जिस पर वन दरोगा आलोक शर्मा ने मौके पर पहुंचकर वहां जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि इधर बाघ होने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हां लकड़बग्घा हो सकता है। फिलहाल कांबिंग की जाएगी और जो भी जंगली जानवर मिलेगा। उसे पकड़कर जंगलों में छोड़ा जाएगा।

- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट