शाहाबाद/हरदोई: शाहाबाद कोतवाली में शाहाबाद की बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
नरहाई गाँव के खाताधारक रामकुमार ने आरोप लगाया है कि बैंक ऑफ इंडिया में 2-06-2016 को 49 हजार रुपया जमा किया था। इसका जमा वाउचर भी उसे मिला था। जुलाई 21 में जब वह बैंक गया और अपना खाता चेक कराया, तो जमा किए गए 49 हजार रुपये जमा नहीं मिले। शाखा प्रबंधक से शिकायत करने के बाद भी उक्त धनराशि उसके खाते में जमा नहीं हुई।
- यह भी पढ़ें:
- हनुमान मंदिर जाने से रोकने पर आक्रोशित किसानों ने CO और SDM की गाड़ियों पर किया जमकर पथराव
- भविष्य में नैमिषारण्य भव्य और दिव्य नजर आएगा, पर्यटन विभाग ने तैयार किया मेगा प्लान
- एसडीएम सदर ने 10 अवैध दुकानों पर चलवाई जेसीबी
इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन उसने भी कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उसने कोर्ट की शरण ली।
कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शाखा प्रबंधक, कैशियर व बैंक मित्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पजीकृत किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)