Homeजिला चुनेंहरदोई: युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, बालामऊ जंक्शन के पास हुआ...

हरदोई: युवक की ट्रेन से गिरकर मौत, बालामऊ जंक्शन के पास हुआ हादसा

हरदोई। बालामऊ जंक्शन के पास एक ट्रेन हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। युवक पुणे से अंबेडकर नगर वापस जा रहा था बालामऊ जंक्शन के पास ट्रेन से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

बताते हैं कि अम्बेडकर नगर के बसखारी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र मेवालाल (30) कुछ दिनों पहले घूमने के लिए पुणे गया हुआ था। जहां से प्रदीप कुमार ट्रेन से वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में बालामऊ जंक्शन के पास वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।

इसका पता होते ही वहां पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसकी जामा तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से बरामद हुए कागज़ों से शव की शिनाख्त हुई। हादसे की खबर सुनते ही उसके घर वाले यहां पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया। हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना