Home शाहजहांपुर युवती ने मिटटी का तेल डालकर लगायी आग, भाई बनाता रहा विडियो

युवती ने मिटटी का तेल डालकर लगायी आग, भाई बनाता रहा विडियो

शाहजहांपुर: आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला रेती के रहने वाले सुंदरलाल की बेटी सरोज यादव (30) ने रविवार को अपने ऊपर मिटटी का तेल डालकर आग लगा ली। लेकिन हैरत वाली यह है कि उसका भाई पास में खड़ा वीडियो बना रहा था। वहीँ पीड़ित पक्ष ने नवनिर्वाचित पार्षद प्रतीक्षा गुप्ता के पति पवन गुप्ता पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि सुंदरलाल यादव व पवन गुप्ता के के बीच कुएं की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। रविवार को कुएं में पूजा करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर आरसी मिशन थाना क्षेत्र की पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई थी।  

उसी दौरान घर के बाहर सरोज ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली। आग की लपटों से घिरने के बाद उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी ओर मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें सरोज यादव आग लगा रही, जबकि उसका भाई संजीव वीडियो बना रहा है।

सरोज यादव को लखनऊ रेफर किया गया है। सीओ सिटी बीएस वीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में पूर्व से विवाद चला आ रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पागल कुत्ते के पागलपन ने लोगों का जीना किया मुहाल, 6 लोगों को काटकर गंभीर रूप से किया जख्मी

Hardoi/HDI Bharat: जिले में आवारा जानवरों के चलते लोग पहले से ही बहुत परेशान थे। लेकिन अब शहर में आवारा और पागल...

ड्रग इंस्पेक्टर ने दी चेतावनी, कहा प्रतिबंधित कांबिनेशन वाली दवाएं न बेचें अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

हरदोई/HDI Bharat: ड्रग इंस्पेक्टर स्वस्तिका घोष ने कई मेडिकल स्टोरों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिबंधित की गई 14 दवाओं के मिश्रण...

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की हुई मौत

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र में सेमरा चौराहा के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से रोलर ड्राइवर की मौत हो गई। घटना...

Hardoi: दिल्ली से घर आ रहे युवक की बस में हुयी मौत

पिहानी/हरदोई: पिहानी क्षेत्र के गांव टनडौर रहने वाले 35 वर्षीय मनोज सिंह की दिल्ली से वापस आते समय बस में अचानक तबीयत...