Homeशाहजहांपुरएंबुलेंस और ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर, 2 सगे भाइयों समेत 3...

एंबुलेंस और ट्रैक्टर में हुई जोरदार टक्कर, 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले के लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर और एंबुलेंस की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाई और ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

शाहजहांपुर जिले के आरसी मिशन थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर रहने वाले 40 वर्षीय राजकुमार सोमवार को सुबह ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने के लिए तिलहर गए थे। उनके साथ भांजा अंकित (22) और अमरदीप (30) और एक और युवक छोटेलाल था। शाम करीब 6:30 बजे लौटते समय नगरिया मोड़ के आगे सामने से आई एंबुलेंस से ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी

इस टक्कर में राजकुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल भांजे अंकित और अमरदीप राजकीय मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। छोटेलाल भी घायल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। बताया जा रहा हैं कि एंबुलेंस चालक गलत दिशा में आ गया था। 

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना