HomeऑटोमोबाइलKTM RC 125 स्पोर्ट बाइक को खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 25...

KTM RC 125 स्पोर्ट बाइक को खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 25 हजार में ले जाएं घर 

spot_img
spot_img

KTM RC 125 एक बेहतरीन स्पोर्ट बाइक है जिसे हर कोई चलना पसंद करता हैं। इसका  स्टाइलिश लुक हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। यही कारण है कि KTM RC 125 को  खरीदने का सपना यूथ हमेशा देखता हैं। KTM RC 125 का दमदार स्टाइलिश लुक ही इसे सबसे अलग और बेहतर बनाता है।

भारत में केटीएम आरसी के चाहने वालों की संख्या बहुत अधिक है। अगर आप भी केटीएम आरसी 125 को खरीदने का ख्वाब देख रहे थे तो यह बिल्कुल सही समय इसको खरीदने का क्योंकि इस दिवाली KTM के बाइक पर EMI में छूट दी जा रही है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। आइये विस्तार से जानते है कैसे आप EMI पर छूट का फायदा उठा सकते हैं .

KTM RC 125 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

केटीएम आरसी 125 की सबसे बड़ी बात यह है कि भारत में इसका केवल एक वेरिएंट और यह केवल दो रंगों में ही उपलब्ध है। KTM RC 125 बाइक में 124.7 सीसी BS6 इंजन दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 160 किलोग्राम है। अगर इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 13.5 लीटर पेट्रोल भर सकते है। आपको बता दें KTM RC 125 कम्पनी की सबसे मीडियम रेंज की स्पोर्ट बाइक है। इसलिए इस स्पोर्ट बाइक में आपको माइलेज भी ज्यादा मिलता है। यह स्पोर्ट बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है।

KTM RC 125 5 1024x585 1
KTM RC 125 (Photo Social मीडिया )

KTM RC 125 का डिजाईन

केटीएम आरसी 125 को स्पोर्टी लुक देने के लिए इसकी मैकेनिकल डिपार्टमेंट में बहुत बदलाव देखने को मिलता है। इसमें नई बॉडी वर्क के साथ आधुनिक एयरोडायनेमिक बॉडी पैनल मिलता है। केटीएम आरसी 125 में बबल टाइप वाइजर के साथ-साथ री-डिजाइन्ड फेयरिंग और फ्यूल टैंक दिया गया है। और इसके सामने हेडलाइट में ट्विन प्रोजेक्टर लैंप ने फ़ेयरिंग पर लगे टर्न इंडिकेटर्स के साथ एकल हैलोजन यूनिट देखने को मिल जाता है। 

KTM RC 125 के फीचर

केटीएम आरसी 125 स्पोर्टी लुक तो दिया गया ही है साथ ही इसमें आपको फीचर्स भी ढेर सारे मिल जाते है। इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते है। इसके अलावा इसमें आपको स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, फीचर्स भी मिल जाते हैं। 

KTM RC 125 का इंजन

केटीएम आरसी 125 एक स्पोर्ट बाइक है इसीलिए इसको को पावर देने के लिए इसमें 124.7 सीसी BS6 OBD2 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 9250 RPM पर 14.34bhp की पावर और 8,000 RPM पर 12nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। जो इस बाइक को दमदार बनाता है.

KTM RC 125 1024x585 1
KTM RC 125 (Photo Social मीडिया )

KTM RC 125 सस्पेंशन और ब्रेक

केटीएम आरसी 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन के लिए इसमें सामने की ओर WP-सोर्स्ड इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक का प्रयोग किया गया है। इसके ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे की पहियों पर 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे की पहियों पर 230mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। और इसकी सेफ्टी के लिए इसमें आपको सिंगल चैनल ABS और एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।

Diwali Offer: KTM RC 125 का प्राइस और  Low EMI Plan

KTM RC 125 की कीमत दिल्ली में 2.14 लाख रुपए (ऑन रोड) है। इस दीपावली के शुभ अवसर पर कंपनी एक ऑफर दे रही है जिसमे आप केटीएम आरसी 125 को डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. इसमें आपको केवल 25,000 की डाउन पेमेंट करनी है इसके बाद महज 8% की ब्याज दर से 6,534 रुपए की प्रति महीने की EMI बनती है। जिसे आप 36 महीनों अदा कर सकते हैं।

ऑफर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी KTM शोरूम में संपर्क कर सकते हैं। ऑफर और सुबिधायें लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं.

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें