Homeऑटोमोबाइल2 करोड़ रुपये की लग्जरी कार Lexus LM 350h लांच, 23 स्पीकर...

2 करोड़ रुपये की लग्जरी कार Lexus LM 350h लांच, 23 स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ मिलेगी 48 इंच की TV

Lexus India ने भारत में अपनी नई Multi-Purpose Vehicl (MPV) Lexus LM 350h लॉन्च की है। यह एक लग्जरी कार है। इस कार को 4 और 7 सीटर वर्जन में पेश किया गया है। यह Lexus द्वारा अब तक पेश की गई कारों में सबसे महंगी कार है। आइए जानते हैं Lexus LM 350h की कीमत क्या है, और कौन- कौन से फीचर्स इसमें दिए गए हैं। 

Lexus LM 350h Specifications (स्पेसिफिकेशन)

Lexus LM 350h में 2.5 लीटर का 4 सिलेंडर हाइब्रिड इंजन लगा है। यह सेल्फ चार्जिंग इंजन है जिसके साथ eCVT गियरबॉक्स की पेअरिंग दी गई है। यह इंजन 250 हार्स पावर का पीक पावर जेनरेट करता है और 239Nm टॉर्क पैदा करता है। Lexus LM 350h में निकल धातु की हाईड्राइड बैटरी लगायी गयी है साथ ही इसमें Lexus E-Four ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। 

इस लग्जरी कार में एक बहुत बड़ा स्पिंडल ग्रिल दिया गया है। इसमें एलईडी हैडलैंप हैं जो कि काफी स्लीक और खूबसूरत डिजाइन में आते हैं। फ्रंट में इसमें फॉग लैम्प के लिए वर्टिकल हाउसिंग डिजाइन है जो अट्रैक्ट करती है। टेल साइड की बात करें तो कार में फुल विड्थ का टेल लाइट सेटअप है। कंपनी ने logo नहीं दिया है बल्कि Lexus को शब्दों में उकेरा है।

Lexus LM 350h1

Lexus LM 350h के इंटीरियर की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर पैसेंजर कम्पार्टमेंट को अलग अलग रखा गया है। इसमें डिम हो सकने वाला एक ग्लास पैनल भी दिया गया है। इसे घटाया और बढ़ाया जा सकता है। इसमें एयरलाइन के जैसी सीट दी गई हैं। सबसे खास बात इसके भीतर 48 इंच का टीवी है इतना ही नहीं साथ में 23 स्पीकर वाला सराउंड साउंड सिस्टम मौजूद है। कोम्फेर्ट के लिए पिलो-स्टाइल का हेडरेस्ट सीटों पर दिया गया है। कंपनी ने इसे फुल लग्जरी व्हीकल बनाने का प्रयास किया है। 

Lexus LM 350h Price in India (कीमत)

भारत में Lexus LM 350h की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू हो जाती है। इस कार 4 सीटर वर्जन की कीमत 2 करोड़ रुपये है, जबकि इसके 7 सीटर वर्जन को 2 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें