Hardoi News: प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत चयनित जिले के 61 बाल वैज्ञानिकों के खातों में 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भेज दी गई। प्रोत्साहन राशि से विद्यार्थी विज्ञान के माॅडल तैयार करेंगे, जिनको जिला व राज्य स्तरीय प्रदर्शनी मेंं प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें प्रधानमंत्री इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 1940 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया था। लखनऊ मंडल में लखनऊ के 141, हरदोई के 61,लखीमपुर खीरी के 54, सीतापुर के 40, उन्नाव के 32, रायबरेली के 22 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से प्रत्येक बाल वैज्ञानिकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए है।
चयनित छात्र-छात्रा अपने नवाचारी आइडिया को मॉडल के रूप में तैयार करेंगे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: निजी स्कूलों में पढ़ रहे 527 विद्यार्थियों के खातों में पहुंचेंगे 5-5 हजार रुपये
- Hardoi news: पुलिस ने 10 लाख 60 हजार के 50 मोबाइल किये बरामद
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत