Bajaj Pulsar NS400 Launch Date: Bajaj Auto के शोरूम जल्द ही गुलजार होने वाले हैं, क्योंकि उनकी बेहतरीन बाइक Pulsar NS400 आने के लिए तैयार है। कंपनी ने आखिरकार NS400 की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है।
भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS400 के लॉन्च होने के बाद से ही Bajaj Pulsar NS400 को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। अब Bajaj Pulsar ने खुद इस इंतजार को खत्म कर दिया है और बाइक की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है।
Bajaj Pulsar NS400 लॉन्च तिथि
Bajaj Auto ने बड़ा धमाका किया है। उन्होंने अपनी अब तक की सबसे पावरफुल Pulsar के लॉन्च की घोषणा की है, वो भी बिना नाम बताए। लॉन्च की तारीख 3 मई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह बाइक Bajaj Pulsar NS400 हो सकती है।
‘NS’ सीरीज के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बाइक शायद उसी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है जिस पर NS200 को बनाया गया था। NS200 को एक मजबूत परिधि फ्रेम पर बनाया गया था, इसलिए उम्मीद है कि इस नई बाइक में भी उसी फ्रेम का उपयोग किया जाएगा।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो यह बाइक हाल ही में लॉन्च हुई Pulsar N250 और NS200 जैसी हो सकती है। लॉन्च का समय 3 मई है, तभी पता चलेगा कि ये मशीन असल में कितनी पावरफुल है.
Bajaj Pulsar NS400 के फीचर्स
Bajaj Auto की इस बाइक में तीन मोड के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जा सकता है। ये तीन मोड बारिश, सड़क और ऑन-ऑफ हो सकते हैं।
नई Pulsar में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए बिल्कुल नया स्विच गियर भी दिया जा सकता है। साथ ही इस बाइक में Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ एक बिल्कुल नई डिजिटल यूनिट भी जोड़ी जा सकती है, जिसके जरिए बाइक सवार अपने फोन के एप्लिकेशन कनेक्ट कर सकेगा।
Bajaj Pulsar NS400 इंजन
Bajaj Auto ने अभी तक इस नई Pulsar के इंजन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। कुछ जानकारों का कहना है कि इसमें डोमिनार 400 में लगे 373cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।