होमहरदोईहरदोई: खनन कर रहे JCB व 3 डंपर पकडे गए

हरदोई: खनन कर रहे JCB व 3 डंपर पकडे गए

spot_img

संडीला। मिट्टी खनन की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की सुबह पुलिस ने रामपुर आशू गांव में दबिश डाली। पुलिस को देखकर खनन कर रहे लोग JCB व तीन डंपर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने चारों वाहन कब्जे में ले लिए हैं।

UP पंचायत चुनाव: जनसंख्या अनुपात के अवरोही क्रम में प्रधान पद की सीट होगी आरक्षित

गुरुवार की सुबह खनन माफिया ने ग्राम रामपुर आशू के पास JCB की मदद से खनन शुरू करा दिया। खनन की गई मिट्टी को परिवहन के लिए तीन डंपरों में लोड किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर खनन कर रहे लोग वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने JCB व तीन डंपर कब्जे में लेकर उन्हें कताई मिल चौकी में खड़ा करा दिया है।

अयोध्या: रामलला के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार,फिल्म रामसेतु की मुहूर्त पूजा भी की

कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खनन किस भूमि से किया जा रहा था, इसकी जांच और आगे की कार्रवाई खनन विभाग के अधिकारी करेंगे। खनन विभाग के अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है।

क्लिक करें: देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें