होमहरदोईबाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर मन्दिरो में कराया जायेगा बाल्मीकि रामायण का...

बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर मन्दिरो में कराया जायेगा बाल्मीकि रामायण का पाठः-संजय कुमार सिंह

spot_img


शासन की मंशानुरूप 31 अक्टूबर को बाल्मीकि जयन्ती के पावन दिवस के अवसर पर भव्य रूप किया जायेगा आयोजनः-अपर जिलाधिकारी

हरदोई: कलेक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में महार्षि बाल्मीकि जयन्ती को हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने बताया है कि शासन की मंशानुरूप 31 अक्टूबर 2020 को बाल्मीकि जयन्ती के पावन दिवस के अवसर पर भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके क्रम में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ साथ बाल्मीकि रामायण पाठ किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में 31 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे से राम जानकी मन्दिर हरदोई में वाल्मीकि रामायण का पाठ उप निदेशक कृषि, मुख्य चिकित्साधिकारी, मण्डी सचिव तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई के द्वारा कराया जायेगा। इसी प्रकार बालाजी मन्दिर खेतुई में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 के द्वारा बाल्मीकि रामायण पाठ कराया जायेगा। बाल्मीकि मन्दिर हरदोई में दीप प्रज्ज्वलन तथा रामायण का पाठ नगर पालिका अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हरदोई के द्वारा कराया जायेगा। हरदोई बाबा मन्दिर में चकबन्दी अधिकारी, एआरटीओ, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी तथा तहसीलदार सदर द्वारा बाल्मीकि रामायण का पाठ कराया जायेगा तथा नया गाॅव स्थित बजरंग बली मन्दिर में अवर अभियन्ता डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी तथा परियोजना निदेशक के द्वारा बाल्मीकि रामायण का पाठ कराया जायेगा।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र, नगर मजिस्टेªट जंग बहादुर यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें