Homeहरदोईबदल रही है बेसिक के विद्यालयों की सूरत - हेमंत राव

बदल रही है बेसिक के विद्यालयों की सूरत – हेमंत राव

spot_img
बदल रही है बेसिक के विद्यालयों की सूरत – हेमंत राव

प्रा0 विद्यालय काशीपुर में हुआ स्मार्ट क्लास, लर्निंग कार्नर का शुभारंभ

बावन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय काशीपुर में आज स्मार्ट क्लास एवं लर्निंग कार्नर का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने किया।
शुभारंभ का शुभारंभ माँ सरश्वती की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वल्लन के साथ हुआ।

ग्राम प्रधान ने विद्यालय को दिया लैपटॉप का उपहार


ग्राम प्रधान पवन सिंह के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत और विद्यालय के समन्वय से ही सुधार संभव है।उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा किये गए कार्यो ई लर्निंग, नवाचार आदि की सराहना करते हुए उनसे मिशन प्रेरणा के कार्यो में पूर्ण ऊर्जा से जुड़ने का आह्ववन भी किया। विद्यालय के प्रबंधन से खुश होकर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव की भूरि भूरि प्रशंसा की।
पुस्तकालय तथा रीडिंग कार्नर की प्रशंसा करते हुए पुस्तको के रखरखाव से संबंधित टिप्स भी मुख्य अतिथि द्वारा दिये गए।
वितरित हुई स्काउट यूनिफार्म

मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के बच्चो को स्काउट की यूनिफार्म भी वितरित की गई।

कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड में कुल 47 विद्यालयो में स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया जा चुका है, जल्द ही जनसहयोग से शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाएगा।

ग्राम प्रधान पवन सिंह ने कहा कि विद्यालय को मॉडल विद्यालय बनाने के लिए जो भी यथासंभव सहयोग पंचायत के माध्यम से हो सकता है, उसे समय से किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदय शंकर मिश्र, सत्येंद्र श्रीवास्तव, राजीव सिंह चौहान, श्यामजी गुप्ता, जी एस सिंह, पंकज वर्मा, अंशुमान सिंह, रीना सिंह, प्रदीप कुमार, रजत भारद्वाज,कंचन लता, ज्ञान प्रकाश, संतोष कुमार,विजय बहादुर, सुशील मिश्र, अरुण शर्मा, मनीष सिंह, अभिषेक गुप्ता, राघवेंद्र सहित विद्यालय परिवार तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें