होमहरदोईराष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करती हैं विद्यार्थी परिषद- अनिमेष

राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करती हैं विद्यार्थी परिषद- अनिमेष

spot_img


हरदोई:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरदोई नगर द्वारा आयोजित विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी में बोलते हुए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अनिमेष उपाध्याय ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 73 वर्ष पूरे हुए और अपने इस कालखंड में विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करने वाले युवा शक्ति को नेतृत्व प्रदान किया है

पिहानी: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में युवा नेता कुशी बाजपेई भारी मतों विजयी

विद्यार्थी परिषद विवेकानंद जी के सपनों को लेकर के चलने वाला छात्र संगठन है जो छात्र हित राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है तथा राष्ट्र के पुनर्निर्माण हेतु संकल्पबद्ध है आज आपने रचनात्मक कार्यक्रमों के बल पर ही विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना हुआ है

स्थापना दिवस के संगोष्ठी के बाद विद्यार्थी परिषद के नगर कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें राकेश सिंह जी को नगर अध्यक्ष व श्रेय मिश्र को नगर मंत्री बनाया गया तो आशा सिंह जी गोविंद जी अमर रंजन को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया देवेश जी विशाल सिंह अर्णव प्रखर पल्लवी भदौरिया सुविज्ञा को नगर सहमंत्री बनाया गया नितिन परमार को SFD नगर प्रमुख तथा आजाद को सह प्रमुख विष्णु गुप्ता को SFS प्रमुख तथा सुद्दमन मिश्र को सह प्रमुख श्लोक नारायण को राष्ट्रीय कला मंच का प्रमुख तथा सिद्धि व मोनू जी को सह प्रमुख

वरुण मिश्रा मितांशु सिंह आयुष सिंह अभय प्रताप मोनू अंबुज सुधांशु आशीष आदित्य दीपांकर शांतनु गौरव नगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया तथा अमन सिंह चौहान को नगर मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री पंकज पाठक विभाग संयोजक ऋषभ जिला संयोजक ओमवीर सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम देवल विवेक पांडे अभिनव सिंह शौर्यवर्धन सिंह
आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

रोजगार सम्बधित ख़बरें
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें