होमहरदोईलूटपाट करने वाले छह शातिर गिरफ्तार

लूटपाट करने वाले छह शातिर गिरफ्तार

spot_img

हरदोई : कछौना पुलिस ने रैसों पेट्रोल पंप पर चौकीदार के साथ हुई लूटपाट की घटना का राजफाश कर दिया है। पुलिस ने छह शातिरों को गिरफ्तार कर, उनके पास से पांच क्विंटल सरिया, दो सोलर प्लेट और आठ मोबाइल बरामद किए हैं। उनका कई अन्य जिलों से भी संपर्क जुड़ा है। पुलिस उस पर जांच कर रही है।

एसपी अनुराग वत्स ने दी जानकारी

एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि 15 अक्टूबर को कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैसों में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के चौकीदार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि संडीला कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-लखनऊ मार्ग पर फैक्ट्री एरिया के निकट संदिग्ध लोग खड़े हुए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम हसीब उर्फ चुनैब्बा, निवासी मलैया, दिलशाद निवासी बहादुरखेड़ा संडीला, सुफियान निवासी झब्बारखेड़ा बेनीगंज, सलीम निवासी चिरकहटी, इरफान उर्फ मुनमुन निवासी पूर्वी बाजार और फुरकान पुत्र जद्दा निवासी पूर्वी बाजार कछौना बताया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने लूट गया सारा सामान बरामद कर लिया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें