Homeहरदोईविश्व हाथ धुलाई दिवस:बच्चों को सिखाया हाथ धुलने का सही तरीका

विश्व हाथ धुलाई दिवस:बच्चों को सिखाया हाथ धुलने का सही तरीका

spot_img

पिहानी(हरदोई) मनीष सविता
कोविड-19 महामारी के दौर में “विश्व हाथ धुलाई दिवस” के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय पिहानी हरदोई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 जितेन्द्र कुमार एवं स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीण अंचल में हाथ धुलाई तथा संक्रमण से बचने के लिए अभियान चलाया गया। प्राचार्य प्रो0 विवेक तिवारी द्वारा सभी स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि हम सब स्वयं स्वच्छता को अपनायेंगे और समाज में सभी को प्रेरित करेंगे। स्वयंसेवक मुन्ना सिंह ने सिरसा गांव में, शाल्वी गुप्ता एवं महिमा गुप्ता ने पिहानी में, शिव ओम सिंह एवं बब्लू ने मंझिया गांव में, फरहीन एवं आसिफा ने अमिरता गांव में तथा सौरभ भारती ने छत्तैया गांव में नन्हें मुन्नें बालक बालिकाओं को हाथ धोने के सही तरीके सिखाया एवं स्वच्छता के महत्व को बताया। इस प्रकार स्वयंसेवकों ने गांव तथा कस्बों में लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें