होमहरदोईसमाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर...

समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभानी होगीः-अविनाश कुमार

spot_img

हरदोई, 14 दिसम्बर 2020ः-शासन की मंशानुसार महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाये जाने के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान को खुला मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आर्य कन्या पाठशाला इन्टर कालेज में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा : DM


जिलाधिकारी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर जिलाधिकारी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिशन शक्ति अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभानी होगी। जिससे कि उनके आत्म विश्वास, उत्साह एवं आत्म गौरव की भावना में वृद्धि हो तथा महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबर का सम्मान मिल सके।

उन्होने कहा कि यदि कही भी असुरक्षा महसूस हो तो उस वक्त महिला हेल्प लाइन सहित पुलिस विभाग एवं प्रशासन के नम्बरों पर तत्काल सूचित करे, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। इसके उपरान्त बालिकाओं द्वारा पूॅछे गये सवालों सहित विभिन्न जिज्ञासाओं का जवाब भी दिया। यह कार्यक्रम दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के सौजन्य से आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में जिला महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड गीतेश नन्दिनी रस्तोगी, प्रधानाचार्या मधु अस्थाना, प्रबन्धक राजीव रंजन मिश्र, दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र के जिला संवाददाता अनूप शुक्ला सहित शाहनवाज खान, सत्येन्द्र पाण्डेय, मुकुल रस्तोगी, राहुल, जीतेन्द्र एवं समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें