Homeहरदोईहरदोई :मौरंग से लदा ट्रक पलटा, मलबे में दबी 3 साल की...

हरदोई :मौरंग से लदा ट्रक पलटा, मलबे में दबी 3 साल की मासूम

हरदोई. जिले के चौधरियापुर में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि जिसे पता चला वो कांप उठा. यहां पर घर के बाहर एक तीन साल की मासूम बच्ची पर मौरंग से लदा ट्रक पलट गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ट्रक और मौरंग को जेसीबी की मदद से हटवाया और बच्ची के शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इससे पहले भीड़ ने ट्रक के ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चौधरियापुर निवासी रामलखन की तीन साल की बेटी महक अपने घर के बाहर ही खेल रही थी. इस बीच सांडी तिराहे की तरफ से आ रहा मौरंग से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर उसके ऊपर ही पलट गया. हादसे की चपेट में आई बच्ची की सांसें एक चींख के साथ ही थम गईं. हादसा होते देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर दौड़ पड़ी और ड्राइवर को दबोच लिया. लोगों ने बच्ची को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन मौरंग ज्यादा होने के चलते ऐसा नहीं हो सका.

पुलिस के अनुसार मौके पर पहुंचते ही जेसीबी की मदद से मौरंग को हटाया गया और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल परिजन की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हादसा कैसे हुआ इस बात की भी जांच की जा रही है.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना