होमहरदोईहरदोई: पंचायत सचिव व पूर्व प्रधान को नोटिस

हरदोई: पंचायत सचिव व पूर्व प्रधान को नोटिस

spot_img

हरदोई : जिला पंचायत राज अधिकारी ने भरावन की ग्राम पंचायत सांडा दखिलौल के पूर्व प्रधान और पंचायत सचिव को नोटिस जारी किए हैं। हैंडपंप रीबोर में राशि दुरुपयोग की आशंका पर सभी अभिलेख तलब किए हैं। निरीक्षण में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय में बड़ी मात्रा मे गड़बड़ी मिलीं।

यह भी पढ़े : हरदोई: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने में 10 साल की कैद

DPRO अधिकारी गिरीश चंद्र ने बुधवार को सांडा दखिलौल में कराए गए कार्यों का जायजा लिया। बताया कि हैंडपंप रीबोर के नाम पर Panchayat निधि से बड़ी मात्रा में भुगतान किया गया है, लेकिन सभी हैंडपंप पुराने स्थल पर ही लगे मिले।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री आवास योजना: 5 अपात्रों से रिकवरी की नोटिस जारी

पंचायत भवन में चुनाई करा कर काम बंद करा दिया गया है, जबकि शासन की प्राथमिकता में है। सामुदायिक शौचालय के टैंक में बरसाती पानी भर रहा है। गड्ढा, चैंबर, सोख्ता गड्ढा आदि बनवाए ही नहीं गए हैं।

यह भी पढ़े : कानपुर: सबसे बड़ा मॉल जेड स्क्वायर सील

केयर टेकर किरन देवी भी साफ-सफाई नहीं करती हैं। शौचालय में गंदगी मिली। दो हैंडपंप लगवाए जाने के लिए राशि निकाली गई है, लेकिन एक पुराना ही हैंडपंप लगा मिला। सचिव सुचेता यादव से सभी अभिलेख तलब किए गए हैं। अभिलेखों के परीक्षण के बाद टीम से कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराया जाएगा।

रोजगार सम्बधित ख़बरों के लिए क्लिक करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें