होमहरदोईसैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

सैकड़ों बीघा फसल कब्जे में ली गई, शनिवार को होगी नीलामी

spot_img

हरदोई : योगी सरकार में फिर से एंटी भू-माफिया कार्रवाई शुरू हो गई है। सदर एसडीएम दीक्षा जैन ने ग्राम समाज व तालाब भूमि पर बोई गई फसल को कुर्क कर लिया है। कब्जेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। तीनों गांवों में 170 बीघा से अधिक की कब्जे में ली गई गेहूं की फसल को शनिवार को नीलाम कराया जाएगा। इसके लिए सदर नायब तहसीलदार को नीलाम अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।

एसडीएम ने बताया कि ग्राम समाज की भूमि व परिसंपत्ति को कब्जामुक्त कराया जाएगा। इसके साथ ही इन पर बोई फसलों को कब्जे में लिया जा रहा है। बताया कि बंगर परगना के बीकापुर में 1.746 हेक्टेयर, गाटा 1646 की 0.658 हेक्टेयर, 1648 की 1.25, 1650 की 1.354, 1651 की 0.81, 1660 की 0.721 और 1649 की 1.338 हेक्टेयर तालाब श्रेणी की भूमि पर किसानों ने गेहूं की फसल बोई है, जिसे कब्जे में लिया गया है।

बताया कि बरवन परगना के गंगौली में तालाब श्रेणी में दर्ज 1,004 गाटा की 2.74 हेक्टेयर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर फसल बोई थी, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। जटौली में 123 गाटा की 2.7250 और 151 गाटा की 2.0480 हेक्टेयर चरागाह श्रेणी पर बोई गई गेहूं की फसल को कब्जे में लिया गया है। बताया कि कब्जे में ली गई सभी फसलों को नौ अप्रैल को नीलाम किए जाने के आदेश दिए गए हैं। नीलामी से प्राप्त राशि सरकारी कोष में जमा कराई जाएगी, जबकि कब्जेदारों पर एंटी भू-माफिया के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : 

टैबलेट एवं स्मार्ट फोन से पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंः- रजनी तिवारी

ADM वन्दना त्रिवेदी ने हरदोई मण्डी स्थित गेहूं क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें