Homeहरदोईशाहाबाद:वन क्षेत्राधिकारी ने अवैध लकड़ी कटान पर किया एक लाख रुपए का...

शाहाबाद:वन क्षेत्राधिकारी ने अवैध लकड़ी कटान पर किया एक लाख रुपए का जुर्माना


शाहाबाद/हरदोई: तहसील शाहाबाद के ग्राम औड़ेरी में ठेकेदार साजिद के द्वारा प्रतिबंधित निजी वृक्षों का अवैध कटान करने पर काटी गई लकड़ी को सुपुर्दगी में देते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद के द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों से एक लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया।

जिससे शाहाबाद के लकड़ कट्टों में भय व्याप्त है। शाहाबाद के वन अधिकारी द्वारा वृक्षों के कटान को प्रतिबंधित कर दिया गया है उसके बावजूद लकड़ कट्टे अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं जिसके चलते वन अधिकारी ने लकड़ कट्टों कोआर्थिक दंड देकर हिदायत दी है। जिसके कारण लकड़ कट्टों में भय व्याप्त है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

एंटरटेनमेंट न्यूज़