Homeहरदोईस्मैक तस्कर (Smack smuggler) की 50 लाख रुपये की संपत्तियां कुर्क

स्मैक तस्कर (Smack smuggler) की 50 लाख रुपये की संपत्तियां कुर्क

spot_img
spot_img

Hardoi: पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्मैक तस्कर (Smack smuggler) निप्पी की 50 लाख रुपये की दो संपत्तियां शनिवार को कुर्क कर लीं। पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों में खलबली मची है।

मूल रूप से बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेरवा निवासी निप्पी पिछले कई वर्ष से शहर कोतवाली क्षेत्र के वैटंगज में रहता है। पुलिस का दावा है कि निप्पी बाहर से स्मैक लाकर जिले में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करता था।

यह भी पढ़ें :UPSSSC की परीक्षा के ल‍िए पहले पास करना होगा PET, बदलाव को योगी सरकार की मंजूरी

लंबे समय से वह स्मैक तस्करी (Smack smuggler) का कारोबार कर रहा था, लेकिन पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। पिछले दिनों एसपी अनुराग वत्स ने स्मैक तस्करों (Smack smuggler) के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए तो निप्पी पुलिस की रडार पर आ गया। सीओ सिटी विकास जायसवाल की देखरेख में चले अभियान के दौरान निप्पी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

सपा (SP)अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को क्या बताया जानने के लिए पढ़ें

इसके बाद उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बाद में पुलिस विभाग की आख्या पर डीएम अविनाश कुमार ने निप्पी की संपत्ति कुर्क कराने के आदेश दिए थे। निप्पी का नयागांव मुबारकपुर में 144.9 वर्ग मीटर का आवासीय प्लाट है। इसके अलावा बघौली में 247 एअर भूमि भी उसके पास है।


पुलिस विभाग के मुताबिक इन दोनों संपत्तियों की मौजूदा बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। शनिवार को सीओ सिटी विकास जायसवाल, तहसीलदार सदर अवधेश कुमार, देहात कोतवाल उमाशंकर उत्तम आदि की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई। डीएम ने कुर्क की गई संपत्तियों का रिसीवर एसडीएम सदर को घोषित किया है।

देश और प्रदेश की लेटेस्ट ख़बरों के लिए अभी डाउनलोड करें HDI Bharat News App

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें