होमसीतापुरनिर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करें -जिलाधिकारी

निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करें -जिलाधिकारी

spot_img


सीतापुर : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराये जाने हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों से आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु सौंपे गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि कार्यों को समय से पूर्ण किया जाये।

यह भी पढ़ें : मीरा गैस एजेंसी द्वारा हुआ सेवा पखवाड़े का आयोजन

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी प्रभारी अधिकारी उन्हें सौंपे गये दायित्वों के विषय में भलीभांति जानकारी प्राप्त कर लें एवं कार्यों के विषय में मा0 निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का भी भलीभांति अध्ययन कर लें तथा तदनुरूप आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये स्टाफ की तैनाती भी सुनिश्चित करा लें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्यों को अविलम्ब पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण किये जायें। सभी बूथों पर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग हेतु पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। आवागमन हेतु वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश ए0आर0टी0ओ0 को दिये। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वीप से संबंधित गतिविधियां व्यापक रूप से संचालित किया जाये तथा मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक रूप से चलाया जाये।

यह भी पढ़ें : आवारा पशुओं से नही दिलाई निजात तो करेंगे चक्का जाम

जिन क्षेत्रों में गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उनमें विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। शिकायत प्रकोष्ठ एवं पी0जी0आर0एस0 के संचालन की समीक्षा करते हुये जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मतपत्रों की छपाई, डाक मतपत्र, नियंत्रण कक्ष, मीडिया सेल, सांख्यिकी एवं समन्वय, निर्वाचन व्यय लेखा, लेखन सामग्री, कम्यूनिकेशन प्लान, ई0आर0ओ0 नेट, विधिक सेल आदि व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी कार्यालाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष कार्मिकों का डाटा पूर्ण शुद्धता के साथ समय से फीड किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी जान्हवी मोहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रोजगार से जुडी खबरों के लिए डाउनलोड करें ROJGAR ALERT App

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें