Homeउत्तर प्रदेशकोल्ड डे अलर्ट: सर्दी और कोहरे ने दिखाया अपना असली रूप, हरदोई...

कोल्ड डे अलर्ट: सर्दी और कोहरे ने दिखाया अपना असली रूप, हरदोई समेत 29 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

spot_img
spot_img

कोल्ड डे अलर्ट: नए साल के आने से पहले ही सर्दी और कोहरे ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कोहरे के चलते गुरूवार को लखनऊ से आने-जाने वाली 17 फ्लाइट को निरस्त करना पड़ा। इसके साथ ही कई फ्लाइट डायवर्ट भी की गईं। ट्रेनों की रफ़्तार भी थम सी गयी है. शताब्दी व तेजस जैसी वीआईपी ट्रेनों का संचालन तक रद्द करना पड़ा।

लखनऊ से गुजरने वाली 40 से अधिक ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही है। सबसे अधिक मार दिल्ली, पंजाब और जम्मू रूट की ट्रेनों पर पड़ी है। लखनऊ समेत आसपास के कई इलाकों में तो दृश्यता जीरो तक पहुंच गई। लखनऊ, हरदोई, नजीबाबाद व हमीरपुर में पहली बार कोल्ड डे रहा।

इन जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के 29 जिलों और उसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। इससे हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर,फर्रुखाबाद, कन्नौज, बहराइच, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज,  बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, महोबा और झांसी में दिन में लोगों को भारी गलन महसूस होगी।
मौसम विभाग के अनुसार कल से मौसम में मामूली सुधार होने की सम्भावना है।
spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें