होमक्राइमयूपी : पर्यटन यात्रा योजना के तहत श्रमिकों को मिलेंगे 12 हजार...

यूपी : पर्यटन यात्रा योजना के तहत श्रमिकों को मिलेंगे 12 हजार रुपए

spot_img

उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए ‘स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना’ के तहत 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही ‘महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना’ के तहत कारखानों में कार्यरत श्रमिकों की उच्च शिक्षा में अध्ययनरत पुत्रियों को पुस्तकें खरीदने के लिए 7500 रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

उपरोक्त फैसले बुधवार को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उ.प्र. श्रम कल्याण परिषद की बैठक में लिए गए। अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा ने तीन योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया। मुख्य सचिव ने स्वामी विवेकानन्द ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना के तहत श्रमिकों को 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। इस योजना को आईआरसीटीसी अथवा पर्यटन विभाग की किसी अन्य योजना के माध्यम से संचालित करने को कहा।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें