होमदेशशख्स ने खरीदी 4 करोड़ की व्हिस्की, जानिए क्या है खास

शख्स ने खरीदी 4 करोड़ की व्हिस्की, जानिए क्या है खास

spot_img

HBN: कुछ लोग महंगी शराब पीने के शौकीन होते हैं, इसके लिए वे हर कीमत चुकाने को भी तैयार हो जाते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने शराब की बोतल के लिए 4 करोड़ रुपये चुकाए हैं। दरअसल, इस्तांबुल हवाई अड्डे के ड्यूटी फ्री स्टोर पर जापानी व्हिस्की की एक दुर्लभ बोतल को €488,000 में बेचा गया है, भारतीय रुपये के हिसाब से यह 4.14 करोड़ रुपये के बराबर है। इसकी जानकारी एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की मैग्जीन एयरपोर्ट वर्ल्ड में दी गई है।


खरीदने के लिए लगीं बोलियां
बता दें कि यह सिंगल माल्ट जापानी व्हिस्की की बोतल (Japanese whiskey bottle) है। यह करीब 55 साल पुरानी व्हिस्की है। यह यामाजाकी (Yamazaki) कैटेगरी की व्हिस्की है, जिसकी काफी डिमांड है और यह अधिक महंगी होती है। इस रेयर शराब की बोतल के लिए बोलियां मंगवाई गई थी। इस महंगी शराब को खरीदने के लिए 8 लोगों ने रुचि दिखाई थी और बोली लगाई। अंत में चीन के एक शख्स ने इस रेयर बोतल के लिए सबसे अधिक 4.14 करोड़ रुपये की बोली लगाई। हालांकि रिपोर्ट में इस शख्स का नाम नहीं बताया गया है। 


आखिर क्या है इसमें खास?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह हाउस ऑफ सनटोरी के इतिहास में सबसे पुरानी एकल माल्ट व्हिस्की है। यह 1960 के दशक से तीन असाधारण एकल माल्टों का मिश्रण है। इसे सनटोरी के फाउंडर Shinjiro Torii की देख-रेख में तैयार किया गया था। इस रेयर शराब के बारे में सनटोरी चीज ब्लेंडर, शिनजी फुकुयो ने अपनी वेबसाइट में कहा, “यामाजाकी 55 साल पुराणी है एक पुरानी बौद्ध मूर्ति की तरह शांत और रहस्यमय है। ” यूनिफ्री ड्यूटी फ्री के सीईओ अली सेनर ने कहा, “हम रोमांचित हैं कि यह रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हमारे स्टोर पर हुई है। 

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें