Homeदेशसिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई का हुआ जन्म, 58 वर्ष की उम्र...

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के भाई का हुआ जन्म, 58 वर्ष की उम्र में चरण कौर दुबारा बनी मां

कहते हैं कि ईश्वर में यकीन करने वालों का विश्वास ईश्वर कभी नहीं तोड़ता है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के साथ भी ऐसा ही हुआ है. सिद्धू मूसेवाला का घर नन्हे मेहमान की किलकारियों से गूंज उठा हुआ. 58 साल की आयु में उनकी मां चरण कौर ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ यह ख़ुशी शेयर की है. बेटे के संग फोटो शेयर करते हुए बलकौर सिंह ने लिखा- शुभदीप के चाहने वालों के आशीर्वाद से परमात्मा ने शुभ के छोटे भाई को हमारे ग्रुप में डाल दिया है. वाहेगुरु के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हैं. 



दो साल पहले सिद्धू मूसेवाला की कर दी गयी थी हत्या

आपको बता दें आज से दो साल पहले सिद्धू की सरेआम गोलियों बरसाकर हत्या कर दी गई थी. एकलौते बेटे की मौत के बाद बीते दो साल मूसेवाला परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं, लेकिनअब इस फैमिली एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. सिद्धू मूसेवाला की कमी तो पूरी नहीं होगी, लेकिन उनके छोटे भाई के रूप में परिवार में फिर से खुशियों ने अपना आशियाना जरुर बना लिया हैं. 

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें