Homeक्राइमपांच करोड़ से मंजिला बैरक पुलिस अधीक्षक ने किया शिलान्यास

पांच करोड़ से मंजिला बैरक पुलिस अधीक्षक ने किया शिलान्यास

spot_img

हरदोई। पुलिस लाइन में 150 पुरुष पुलिस कर्मियों के रहने के लिए हॉस्टल (बैरक) का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने निर्माण कार्यों के लिए शिलान्यास किया। उन्होंने पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए हैं। निर्माण कार्य पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पुलिस लाइन में एसपी अनुराग वत्स ने कहा कि बैरक का निर्माण हो जाने से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को राहत मिलेगी। अभी कुछ पुलिस कर्मियों को प्राइवेट कालोनियों में किराए के मकान/कमरे लेकर रहना पड़ता है, लेकिन इस बैरक का निर्माण होने के बाद स्थिति में काफी बदलाव आएगा। एसपी ने बताया कि आठ मंजिला बैरक के निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्था है। सोमवार को शिलान्यास से पहले विधिवत पूजन भी हुआ। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल सिंह यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह, सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम के सहायक अभियंता मुकेश शुक्ला और अभियंता आरके शुक्ला भी मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें