Homeक्राइमपिहानी: श्रेया सेवा संस्थान के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

पिहानी: श्रेया सेवा संस्थान के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

spot_img

पिहानी: मोहल्ला मिश्राना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर मनोज मिश्रा के आवास पर श्रेया सेवा संस्थान के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि भूदेव तिवारी ने फीता काटकर उदघाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूदेव तिवारी ने उपस्थित व्यक्तियों का स्वागत करते हुए संस्था द्वारा समाजहित के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। माता भगवती देवी ट्रस्ट पिहानी के प्रमुख ट्रस्टी प्रियंक दीक्षित ने महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व संत विनोवा भावे जी के जीवन चरित्र व उनके द्वारा किये गए आंदोलनों को विस्तार पूर्वक बताते हुए संस्था द्वरा सामाजिक करने के शुभकामनाएं दी। संस्था के पदाधिकारी राजमंगल द्वारा देश के महापुरुषों की जयंती पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये कार्यो को जीवन मे उतारने की बात की कही।संस्था के संचालक मनोज मिश्रा ने कहा कि संस्था का मेन उद्देश्य धनोपार्जन न होकर समाजसेवा है। संस्था द्वारा वह हमेशा समाज हित मे कार्य करते रहेंगे। आज के दिन संस्था का उद्घाटन करने का मुख्य उद्देश्य ही यही अपने महापुरुषों के पथ पर चलकर उनके कार्य को आगे बढ़ाया जाए। कार्यक्रम का संचालन संजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नवनीत बाजपेई, होरीलाल मिश्रा, अरविन्द कुमार,मंगूलाल,मनीष सविता दुर्गेश पांडेय, सागर पांडेय, रामलखन सविता,आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें