होमक्राइमस्वामी विवेकानंद जी" की जयंती को "राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में...

स्वामी विवेकानंद जी” की जयंती को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में मनाने को लेकर हुआ साइकिल रैली का आयोजन

spot_img

हरदोई :आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जनपद हरदोई के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा पुलिस लाइन हरदोई से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पुलिस लाइन से रवाना होकर नघेटा रोड से जिंद पीर होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई।

इस अवसर पर अपने संबोधन के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के स्वाधीन, सुदृढ एवं शक्तिशाली भारत के निर्माण में स्वामी विवेकानन्द के अतुल्य योगदान को याद कर युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित एवं राष्ट्र की उन्नति हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। रैली में प्रतिसार निरीक्षक महोदय, प्रभारी निरीक्षक यातायात मय पुलिस बल, आदि मौजूद रहे।

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड हरदोई के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व में लक्ष्मी पूर्वा में युवा घेरा कार्यक्रम का अयोजन किया गया

स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी व उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया गया इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ऐसे संत थे जिन्होंने आध्यात्म को सामाजिक सरोकारों से जोड़ा था उनके राष्ट्रवाद में गरीबो,वंचितों के प्रति त्याग,सेवा, और समर्पण को प्राथमिकता दी, उन्होंने विश्व मे भारतीय ज्ञान संस्कृति एवं गौरव का बोध कराया उन्होंने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ सिखाया था


जिलाध्यक्ष ने इस मौके पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में स्वामी विवेकानंद जी के नीतियो के खिलाफ कार्य किया है छात्रों किसानों पर मुकदमे लिखे जा रहे हैं कानून व्यवस्था बिल्कुल बदहाल हो चुकी है बहन बेटियों के साथ अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं इस सरकार में युवाओं छात्रओं के लिए व्यवहार संवेदनशून्य है युवाओ व छात्रों के लिए कोई भी ऐसा कार्य नही किया जा रहा जिससे उनकी तरक्की का मार्ग प्रसस्त हो जिलाध्यक्ष ने छात्रसंघ चुनाव भी कराने की मांग की है

WhatsApp Image 2021 01 12 at 3.35.14 PM 1 min


सपा नेता परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू ने कहा कि आज का दिन युवा दिवस का दिन है और कहा कि भाजपा ने किसान विरोधी वापस नहीं लिया तो समाजवादी लोग सड़को पर उतरने का काम करेंगे. सडक से सदन तक इस बिल का विरोध होगा


इस मौके पर सपा नेता परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, यूथ ब्रिगेड के उपाध्यक्ष आकाश सिंह ककवाही, कोषाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव गोलू,नगर अध्यक्ष रजत अवस्थी,जिला सचिव जितेंद्र त्रिवेदी, गोपी त्रिपाठी, रजनीश प्रजापति,दीपेंद्र श्रीवास्तव,मो आजम, अनूप देवल,गोलू कश्यप,आकाश गुप्ता,विशाल कश्यप,आशीष पाण्डेय ,अभय मिश्रा विपिन प्रजापति, प्रांशू पाण्डेय,शुभम ठाकुर, अंकुश यादव, अभिजीत अग्निहोत्री,मयंक गुप्ता मोहित पाठक, संदीप शर्मा, रानू सिंह, सचिन कश्यप, नीरज देवल,सत्यम पांडे,अनूप देवल,रोहित सिंह,अंकित सिंह ,अनुज अवस्थी सहित सैकड़ो युवा मौजूद रहे


इसके अलावा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महासचिव शराफत अली द्वारा गोण्डाराव में ,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र द्विवेदी द्वारा सांडी व हरपालपुर में,जिलाउपाध्यक्ष आजम खान द्वारा शाहबाद में,संडीला में नरेंद्र रावत,इदरीस गाजी ,पिहानी में शैलेंद्र यादव ,बिलग्राम में अफसर अली व जानिब खान,मुंनेन्द्र यादव,दुलारपुर में अनिलेश सिंह, एचामऊ में अवधेश यादव,कौथेलिया में रवि चतुर्वेदी द्वारा कार्यक्रम किया गया

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें