Homeक्राइम448 सर्विलांस टीमों द्वारा 15321 घरों के 77506 व्यक्तियों की कोरोना जॉच...

448 सर्विलांस टीमों द्वारा 15321 घरों के 77506 व्यक्तियों की कोरोना जॉच की गयी:- जिलाधिकारी

spot_img
spot_img


हरदोई, 19 सितम्बर 2020:- जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 18 सितम्बर 2020 की सायं 05 बजे तक की उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार जनपद में कुल पॉजिटिव केस 3922 है, जिसमें से वर्तमान में 781 एक्टिव केस है, पॉजिटिव रेट 3.9 प्रतिशत व रिकवरी रेट 78.40 प्रतिशत रहा एवं 96386 सैम्पल कलेक्शन हुआ और अब तक सभी कोविड हास्पिटल से 1545 मरीजो को डिस्चार्ज किया गया जा चुका है तथा 1533 मरीजों का होम आईसोलेशन पूरा हो चुका है।
उन्होने बताया है कि सीएमओ के अनुसार 18 सितम्बर को 448 सर्विलांस टीमों द्वारा 15321 घरों के 77506 व्यक्तियों की जॉच की गयी तथा 97 एसएआरआई/वनएलआई लक्षण वाले व्यक्ति पाएं गए जिनकी सैम्पलिंग करवाने के निर्देश दिये गये और वर्तमान में 215 हॉटस्पाट बनाये गये है। होम आइसोलेटड 261 तथा कोविड हास्पिटल के 94 मरीजों से एकीकृत कोविड एण्ड कण्ट्रोलरूम में तैनात अर्श काउण्सलर्स द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से कोरोना मरीजों का उत्साहवर्धन करने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में उचित परामर्श एवं सलाह दी गयी।

अपात्र किसान प्राप्त किस्तों की धनराशि भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करें:-डीडी कृषि

उप कृषि निदेश् ाक डा0 आश् ाुतोष् ा कुमार मिश्रा ने कहा है कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत ऐसे अपात्र कृषक (भूमिहीन/सरकारी सेवक (समूह घ को छोड़कर) पेश् ोवर व्यक्ति/आयकरदाता/भूतपूर्व अथवा वर्तमान संवैधानिक पदधारक/मंत्री/राज्यमंत्री/पेंश् ानर जिनकी पेंश् ान रू0-10/-प्रतिमाह से अधिक होते हुये भी योजना का लाभ ले रहे हैं, वह प्राप्त किस्तों की धनराशि नियमानुसार भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करें और उसकी एक प्रति उप कृषि निदेश् ाक कार्यालय, हरदोई में जमा करें।
उन्होने कहा है कि उपरोक्त विधि से कोई भी अपात्र कृषक अपनी धनराश् िा स्वयं जमा कर सकते है अथवा कृषि विभाग में न्याय पंचायत स्तर पर कार्यरत एटीएम/बीटीएम एवं प्राविधिक सहायक से ब्लाक स्तर पर प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार से सहायता ले सकते है। श्री मिश्रा ने कहा है कि उक्त कार्य के उप कृषि निदेश् ाक कार्यालय, हरदोई में लेखाकार पद पर कार्यरत आशाराम राठौर से कराया जा सकता है और अन्यथा की स्थिति में ऐसे अपात्र लाभार्थियों से भू-राजस्व की भांति वसूली की जायेगी।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें