होमहरदोईअधिकारी अपनी कार्यशैली में करें सुधार-श्यामप्रकाश

अधिकारी अपनी कार्यशैली में करें सुधार-श्यामप्रकाश

spot_img

पिहानी,हरदोई। अरविंद राठौर/ विपुल मिश्रा
ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक श्यामप्रकाश ने लापरवाह कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि काम न करने वाले अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार कर लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेयी ने की।
अपनी चिर परिचित शैली में बोलते हुए विधायक ने कहा कि सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए गांव का भ्रमण करें,केवल कमीशन के चक्कर मे ब्लाक में न बैठे रहें। कई बार ऐसा होता है कि काम न करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों के कारण प्रधान विकास कार्य नही करा पाता और गांव विकास में पिछड़ जाता है। स्पष्ट लहजे में कहा कि अगर प्रधान के परेशानी होगी तो आपको भी दिक्कत हो सकती है। बोले कि क्षेत्र पंचायत विकास की मजबूत पाठशाला है। ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने विकास खंड में कराए गए विकास कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कई गांवों में संपर्क मार्गो के अलावा यात्री प्रतीक्षालय,खेल मैदान सहित कई कार्य कराए गए हैं और आगे भी कार्ययोजना बनाकर कराए जाने हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि वृक्षारोपण को भी वृहद तरीके से कराकर जिले में रिकार्ड बनाएं और वृक्षों की देखभाल की भी रुपरेखा तैयार करें। इस दौरान पांच स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों को संम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को शीघ्र ही निःशुल्क कोचिंग देने की भी तैयारी है। कार्यक्रम को बीडीओ प्रमेन्द्र पांडेय,बीईओ अमर सिंह राणा ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व तुषार बाजपेई, नवनीत बाजपेई आदि ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, गिरीश बाजपेई, प्रधान साजिद खां, मोनू मिश्रा, तहसीम खां, जिला पंचायत सदस्य दीन दयाल वर्मा,सोनू भारती, राममूर्ति राठौर,धीरज गुप्ता,प्रवीण द्विवेदी,विनोद द्विवेदी,एडीओ पंचायत तेजराम आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें