होमहरदोईअव्यवस्थाएं देख मंडी सचिव पर भड़के जिलाधिकारी

अव्यवस्थाएं देख मंडी सचिव पर भड़के जिलाधिकारी

spot_img

हरदोई : डीएम अविनाश कुमार ने शुक्रवार को नवीन गल्ला मंडी हरदोई के सरकारी धान खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अव्यवस्थाएं देख मंडी सचिव को फटकार लगाई। उन्होंने मंडी गेट से क्रय केंद्र जाने वाले रास्ते में आढ़तियों की ओर से धान की तौल कराए जाने पर नाराजगी जताई। आढ़ती से बेचे गए धान की खरीद के अभिलेख दिखाने को कहा। आढ़ती की ओर से अभिलेख न दिखा पाने पर लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी। डीएम के निर्देश के उपरांत मंडी सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने केंद्र जाने वाले रास्ते को खाली कराया।

डीएम मंडी गेट पर रुके और केंद्र जाने वाले रास्ते पर धर्मकांटा के निकट आढ़तियों की ओर से धान की तौल कराए जाने पर नाराजगी जताई। आढ़ती को बुलाकर उनसे खरीदे गए धान के अभिलेख दिखाने को कहा। अभिलेख न दिखा पाने पर आढ़ती को लाइसेंस निरस्त कराने की चेतावनी दी। इस दौरान अधिकारियों को मंडी में लगे धान खरीद केंद्रों तक जाने वाले रास्ते को खाली कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत डीएम विपणन शाखा प्रथम केंद्र पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने किसानों से बात की। किसानों ने बताया कि चार-पांच दिन से खड़े है, लेकिन अभी तक उनका धान नहीं तौला गया है। डीएम ने केंद्र प्रभारी से अभिलेख देखकर मानक के अनुसार किसानों का धान तौला जाए। छोटे किसानों का धान केंद्र पर प्राथमिकता के साथ तौला जाए। डीएम ने केंद्र प्रभारी को लघु व सीमांत किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर खरीदने को कहा और केंद्र प्रभारी से खरीद संबंधी जानकारी ली। उन्होंने विपणन शाखा के अलावा पीसीएफ, एसएफसी, पीसीयू व मंडी परिषद के खरीद केंद्रों का जायजा लेकर अधिकारियों को अधिक से अधिक धान क्रय करने के निर्देश दिए। डीएम ने मंडी सचिव से कहा कि टोकन के आधार पर किसानों का धान क्रय किया जाए।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें