Homeहरदोईआईआईटी में पढ़ेगा बैंक गार्ड का बेटा, जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास की

आईआईटी में पढ़ेगा बैंक गार्ड का बेटा, जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास की

spot_img
spot_img

अगर पूरी लगन के साथ मेहनत हो, तो हर मुश्किल घुटने टेक देती है। राजस्थान के कोटा में बैंक में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले शख्स के बेटे ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर ली है। 17 साल के युवराज सिंह शेखावत ने आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड में 476वीं रैंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। युवराज के पिता कान सिंह शेखावत कोटा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच में गार्ड हैं। 

49 वर्षीय कान सिंह मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं लेकिन अपनी जॉब और बच्चों की पढ़ाई के लिए वह 9 साल पहले कोटा शिफ्ट हो गए थे। युवराज की इस वर्ष जेईई मेन में 334वीं रैंक आई थी। 12वीं में भी उन्होंने 94.6 फीसदी मार्क्स हासिल किए थे। 
जब कान सिंह से यह पूछा गया कि सिक्योरिटी गार्ड की कम कमाई वाली नौकरी के बावजूद उन्होंने कैसे अपने बेटे को पढ़ाया, तो उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा पढ़ाई में काफी अच्छा था। उसे लगातार स्कॉलरशिप मिलती गई और आगे की पढ़ाई का रास्ता साफ होता चला गया।’

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें