Homeहरदोईआपस में समन्वय बनाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की...

आपस में समन्वय बनाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता शतप्रतिशत सुनिश्चित करें:- सी0डी0ओ0 निधि गुप्ता वत्स

spot_img
spot_img


ग्रामीणवासियों को संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से बचाव के बारे में जागरूक किया जायेगा:-निधि गुप्ता वत्स
हरदोई,21 सितम्बर 2020:-01 से 31 अक्टूबर 2020 तक आयोजित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत अन्तर्विभागीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने उपस्थित स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, शिक्षा, दिव्यांग, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता शतप्रतिशत सुनिश्चित करें तथा गांव-गांव तक लोगों को संचारी रोग के संबंध में जागरूक करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय अपनी नगर पालिकाओं में एवं पंचायती राज विभाग जनपद के समस्त गांवों में 01 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच विशेष सफाई अभियान चलाकर गांव की सड़को, नाली नालों की विशेष सफाई, कचरा निस्तारण, पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने के साथ जल भराव वाले स्थानों की सफाई कराते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग आदि भी करायें। उन्होने कहा कि पंचायती राज विभाग के ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों द्वारा सोमवार को गांवों में श्रमदान, मंगलवार को झाड़ियों की कटाई सफाई, बुधवार को ग्राम पंचायत की बैठक, बृहस्पतिवार को उथले हैण्डपम्पों का चिन्हीकरण, शुक्रवार को इण्डिया मार्का हैण्डपम्प के प्लेटफार्म की मरम्मत तथा प्रत्येक शनिवार को गढ्डों का भरना एवं जल भराव वाले स्थानों का निस्तारण किया जायेगा।
सीडीओ ने कहा कि पशु पालन विभाग सूकर पालकों का चिन्हीकरण एवं संचारी रोग के प्रति संवेदीकृत करेगें, सूकरवाडों को आबादी से दूर स्थापित कराने एवं पोल्ट्री व्यवसाय अपनाने हेतु प्रेरित करने के साथ पशुवाडों की स्वच्छता कचरा निस्तारण तथा जाली के प्रयोग के संबंध में जानकारी दी जायेगी। शिक्षा विभाग द्वारा वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु पोस्टर आदि के माध्यम से संचारी रोगों से बचाव एवं दिमागी बुखार आदि के बारे में जानकारी देने के साथ एसएमसी की बैठक, माताओं एवं रसोईयों को स्वच्छता संबंधी बैठक, घर-घर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शिक्षा की जानकारी दी जायेगी तथा महिला एवं बाल विकास की आंगनबाड़ी अपने-अपने क्षेत्र के कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करने के साथ पोषाहार वितरण किया जायेगा तथा एएनएम के साथ ग्रामीणवासियों को संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार से बचाव आदि के बारे में जागरूक किया जायेगा।
उन्होने कहा कि अभियान के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मास्क लगाकर एवं बचाव के उचित उपायों के साथ सम्पादित कराये जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवि शंकर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें