होमहरदोईकराही पुरवा विद्युत उपकेंद्र पर फीडर व जर्जर तार बदलने का कार्य...

कराही पुरवा विद्युत उपकेंद्र पर फीडर व जर्जर तार बदलने का कार्य शुरू

spot_img

हरदोई : लोकल फाल्ट के चलते होने वाली अघोषित बिजली कटौती से स्थानीय लोगों को जल्द निजात मिलने की उम्मीद है। बिजली विभाग ने कराही पुरवा स्थित विद्युत उपकेंद्र के फीडर व जर्जर तार बदलने का कार्य शुरू करा दिया है। अवर अभियंता ने बताया कि उपकेंद्र की सारी पैनल मशीनें खराब हो चुकी हैं। आउटगोइंग केबिल ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। पैनल व केबिल समेत उपकेंद्र पर अन्य कार्य करवाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा था, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पैनल व केबिल बदलने का कार्य शुरू करा दिया है। मंगलवार तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इसके उपरांत पचकोहरा, बह्नाखेड़ा और मसीत फीडरों से विद्युत आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें