होमहरदोईकार्यालयों में बनाये रोजगार हेल्प डेस्क-सीडीओ

कार्यालयों में बनाये रोजगार हेल्प डेस्क-सीडीओ

spot_img

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी, श्रीमती निधि गुप्ता वत्स द्वारा जिला रोजगार समिति की बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में एक ’रोजगार हेल्प डेस्क आज से ही प्रारम्भ करा दे तथा उसका बैनर सहित फोटोग्राफ जिला सेवा योजन अधिकारी को उपलब्ध करा दें। ताकि कार्यालय में रोजगार प्राप्त व विभिन्न योजनान्तर्गत रोजगारपरक लाभ प्राप्त करने हेतु आये व्यक्ति को उचित मार्गदर्शन देते हुए उसका आनलाइन व आफलाइन रजिस्ट्रेशन कर दें।

अपने कार्यालयों में एक ’रोजगार हेल्प डेस्क आज से ही प्रारम्भ करा दे: श्रीमती निधि गुप्ता वत्स

अब तक जनपद में आये प्रवासी का विवरण आई0जी0आर0एस0 सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। सभी विभाग आई0जी0आर0एस0 सेवायोजन पोर्टल पर जाकर अपनी विभागीय योजनाओं में उपलब्ध कराये गये रोजगार पाये श्रमिकों के नाम के आगे टिक कर दे तथा यदि सेवायोजन पर उनका नाम उपलब्ध नहीं है तो उनका विवरण पृथक से अंकित कर दे।

अधिकारी त्रुटि रहित व अविलम्ब डाटा फीड करें अन्यथा सम्बन्धी विभागीय अधिकारी उत्तरदायी होगें:सीडीओ


मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि प्रदेश में प्रवासी एवं गैर प्रवासी व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने की समीक्षा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से की जाती है। अतः सभी जिला स्तरीय अधिकारी त्रुटि रहित व अविलम्ब डाटा फीड करें अन्यथा सम्बन्धी विभागीय अधिकारी उत्तरदायी होगें।
बैठक जिला सेवा योजना अधिकारी, मीता गुप्ता, उपनिदेशक कृषि, आशुतोष मिश्रा, जिला विकास अधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद के साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें